शिक्षा एवं साहू सृजन सम्मान समारोह 3 को
शिक्षा, रोजगार एवं योजना प्रकोष्ठ एवं साहू सृजन पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में 3 सितम्बर को दोपहर 1 बजे भामाशाह साहू छात्रावास टिकरापारा में शिक्षा एवं साहू सृजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया;
रायपुर। शहर जिला साहू संघ के शिक्षा, रोजगार एवं योजना प्रकोष्ठ एवं साहू सृजन पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में 3 सितम्बर को दोपहर 1 बजे भामाशाह साहू छात्रावास टिकरापारा में शिक्षा एवं साहू सृजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष विपिन साहू होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर जिला संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू, विशिष्ट अतिथि प्रो. सुरेश साहू, एवं प्रो. (डॉ.) श्रीमती सुभद्रा राठौर होंगी।
कार्यक्रम के संयोजक केशव साहू ने बताया कि शहर जिला साहू संघ की इकाई शिक्षा, रोजगार एवं योजना विकास प्रकोष्ठ तथा साहू सृजन पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में शहर में साहू समाज के लोगों द्वारा स्कूल संचालित स्कूलों के संचालक एवं उस स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के मेधावी छात्र का सम्मान किया गया है।
वहीं प्रत्येक परिक्षेत्र एवं वार्ड के अध्यक्ष एक प्रतिभाशाली बच्चों को लेकर आएंगे यहां उनका सम्मान किया जाएगा।
इस तरह का यह पहला आयोजन है। इसके साथ ही साहू सृजन पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। पत्रिका के संपादक माखन राम साहू हैं।
शिक्षा, रोजगार एवं योजना प्रकोष्ठ में श्रीमती किरण साहू प्रभारी एवं श्रीमती बीजक साहू सह-प्रभारी बनाए गए हैं तथा सरजू साहू, छोटू साहू, माखनराम साहू, सुन्दरलाल साहू, जितेन्द्र साहू, केदार साहू इसके सदस्य बनाए गए हैं। कार्यक्रम में सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारियों से उपस्थिति की अपील की गई है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अश्वनी साहू ने दी।