लालू के दामाद राहुल यादव को ईडी का समन

ईडी ने लालू के दामाद राहुल यादव को अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपये का ऋण देने के मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है।;

Update: 2018-01-16 16:39 GMT

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के दामाद राहुल यादव को अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपये का ऋण देने के मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

ईडी की इस पूछताछ का संबंध लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ धनशोधन मामले में चल रही जांच से है।

ईडी राबड़ी देवी को दिए गए धन के स्रोत के बारे में जानना चाहता है। ईडी को संदेह है कि इस राशि का प्रयोग पटना में तीन एकड़ जमीन खरीदने के लिए किया गया।

एजेंसी ने इस जमीन को लालू प्रसाद और उनके परिजनों के विरुद्ध धनशोधन के एक अन्य मामले में पिछले वर्ष 8 दिसंबर को जब्त कर लिया था।

ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "हमने राबड़ी देवी को ऋण दिए जाने के संबंध में राहुल यादव को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।"

राहुल यादव लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव के पति हैं। अधिकारी ने पूछताछ के लिए कोई तिथि नहीं बताई लेकिन कहा कि पूछताछ इस सप्ताह हो सकती है।

अधिकारी ने कहा, "हम उस पैसे के स्रोत के बारे में जानना चाहते हैं..जो राबड़ी देवी को ऋण के रूप में दिया गया था।" एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, इस मामले का संबंध मिशैल पेकर्स और प्रिंटर्स द्वारा किए गए धनशोधन से जुड़ा है। मिशैल पेकर्स और प्रिंटर्स कथित रूप से मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार से संबद्ध है। इस मामले में भारती और शैलेश से कई बार पूछताछ की जा चुकी है।

Tags:    

Similar News