हरियाणा में आईएनएलडी नेता के घर पर ईडी का छापा 5 किलो सोना, 5 करोड़ कैश और 300 कारतूस बरामद

अवैध खनन के मामले को लेकर ईडी का एक्शन लगातार बरकरार है;

Update: 2024-01-05 11:12 GMT

नई दिल्ली। अवैध खनन के मामले को लेकर ईडी का एक्शन लगातार बरकरार है। ईडी ने इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है 

जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के पास से बड़ी मात्रा में नोट मिले हैं  इसके अलावा अवैध विदेश हथियार का जाखिरा और पांच किलो सोना मिला हैदिलबाग सिंह के ठिकाने पर मिले नोटों की गिनती चल रही है 

ईडी की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा गया है  आईएनएलडी के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 5 करोड़ रुपये कैश,  साढ़े चार किलो सोना, विदेशी हथियार के साथ लगभग 100 बोतलें शराब की बोतलें भी बरामद की गई है 

बता दें कि छापे के दौरान जो हथियार मिले हैं, वो मेड इन जर्मनी के हैं  इसके अलावा 300 जिंदा कारतूस भी जब्‍त किया गया है  पिछले 24 घंटे से दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है 

बता दें कि अवैध माइनिंग के मामलों में कोर्ट के आदेश के बाद ईडी का यह बड़ा एक्शन है  मिली जानकारी के मुताबिक दिलबाग सिंह के करीबी भी ईडी की रडार पर हैं

बता दें, कल गुरुवार (4 जनवरी) की सुबह से ही ईडी ने हरियाणा के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी करके हड़कंप मचा दिया कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुए अवैध खनन मामले को लेकर बाद ईडी एक्शन में आ गई है कई बड़े नताओं को अपने शिकंजे में लेने के बाद अब ईडी ने हरियाणा के यमुनानगर स्थित पूर्व विधायक और आईएनएलडी पार्टी के नेता दिलबाग सिंह के घर, कार्यालय पर छापेमारी की 

Full View

 

 

Tags:    

Similar News