मुख्यमंत्री केजरीवाल को आज गिरफ्तार कर सकती है ईडी, आप मुख्यालय पहुंचने लगे कार्यकर्ता

दिल्ली आबकारी नीति मामले के संबंध में ईडी के समन को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को तीसरी बार नजर अंदाज कर दिया;

Update: 2024-01-04 04:02 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद को गिरफ्तार कर सकती है। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए गुरुवार सुबह से ही आप मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के जुटने का क्रम शुरू हो गया है।

 

बता दें कि शराब घोटाले में ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन समन जारी कर चुकी है, लेकिन केजरीवाल ने बुधवार को तीसरी बार नजर अंदाज कर दिया। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ट्वीट किया है कि सीएम केजरीवाल के आवास पर गुरुवार की सुबह ईडी की टीम पहुंच सकती है और उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

आप की सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दावा किया है कि खबर आ रही है कि ईडी छापेमारी करने जा रही है. गिरफ्तारी की भी संभावना है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार को जांच एजेंसी को लिखा कि वह राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन एजेंसी की किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने के लिए तैयार हैं। आप प्रमुख ने एजेंसी से अपने पहले के पत्रों का जवाब देने के लिए कहा जिसमें उन्होंने कथित पूछताछ/जांच के लिए बुलाए जाने से जुड़े वास्तविक इरादे और इस पूछताछ की प्रकृति और दायरे को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। 

Full View

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए गुरुवार सुबह से ही आप मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के जुटने का क्रम शुरू हो गया है.

बता दें कि शराब घोटाले में ईडी केजरीवाल को तीन समन जारी कर चुकी है, लेकिन अब तक दिल्ली के सीएम ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. हालांकि, तीनों बार केजरीवाल ने ईडी को लिखित जवाब भेजा है और जांच में सहयोग करने की बात कही है.

 

Tags:    

Similar News