मारन बंधुओं को मुक्त किये जाने के फैसले के खिलाफ ED

एयरसेल-मैक्सिस करार में भ्रष्टाचार के आरोपों से मारन बंधुओं को मुक्त किये जाने के फैसले के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालन (ईडी) ने आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।;

Update: 2017-02-03 13:01 GMT

नयी दिल्ली। एयरसेल-मैक्सिस करार में भ्रष्टाचार के आरोपों से मारन बंधुओं को मुक्त किये जाने के फैसले के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालन (ईडी) ने आज उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी द्वारा कल मारन बंधुओं - पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन एवं कलानिधि मारन- तथा अन्य आरोपियों को आरोपमुक्त किये जाने को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।

एजेंसी ने न्यायालय से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में मारन बंधुओं की कुर्क सम्पत्ति को रिलीज करने आदेश न दे। मामले की सुनवाई भोजनावकाश के बाद अपराह्न दो बजे होने की संभावना है। एयरसेल-मैक्सिस करार में सभी आरोपियों पर भ्रष्टाचार एवं मनीलांड्रिंग के आरोप थे। 
 

Tags:    

Similar News