इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन अगवा किए गए पत्रकारों की मौत की पुष्टि हुई

इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो का कहना है कि पिछले साल कोलंबिया सीमा के पास से अगवा किए गए तीन पत्रकारों की मौत हो चुकी;

Update: 2018-04-14 11:18 GMT

क्वीटो। इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो का कहना है कि पिछले साल कोलंबिया सीमा के पास से अगवा किए गए तीन पत्रकारों की मौत हो चुकी है। लेनिन ने शुक्रवार को क्वीटो में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं बड़े दुख के साथ 12 घंटे की समयसीमा के समाप्त होने का ऐलान करता हूं।"

उन्होंने कहा, "हमें उनके जीवित बचने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं और हमें दुर्भाग्यवश उनकी मौत की पुष्टि की सूचना मिली है।"

गौरतलब है कि पत्रकार जेवियर ओर्टेगा (32), फोटोग्राफर पॉल रिवास (45) और प्रेजेंटर एफरेन सेगारा (60) को पिछले महीने एस्मेराल्डस प्रांत की सीमा के पास से अगवा कर लिया गया था। ये पत्रकार क्षेत्र में हुई हिंसा को कवर करने गए हुए थे।

Tags:    

Similar News