ईसी ने 2626 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब, अन्य सामान जब्त किए
निर्वाचन आयोग ने आदश आचार संहिता लागू होने के बाद अबतक 2,626 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ, सोना और अन्य मुफ्त बांटने की वस्तुएं जब्त की हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-12 01:43 GMT
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने आदश आचार संहिता लागू होने के बाद अबतक 2,626 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ, सोना और अन्य मुफ्त बांटने की वस्तुएं जब्त की हैं।
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "2019 के चुनाव में गुरुवार शाम छह बजे तक 2,626 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। इसमें 607 करोड़ नकदी, 198 करोड़ रुपये की शराब, 1,091 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ और नारकोटिक्स, 486 करोड़ रुपये की मूल्यवान धातुएं, 48 करोड़ रुपये मूल्य के मुफ्त बांटने के अन्य सामान शामिल हैं।"