हरियाणा के चार संसदीय सचिवों की सदस्यता रद्द करे चुनाव आयोग: नवीन जयहिंद

आम आदमी पार्टी (आप)की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दिल्ली के बीस विधायकों की सदस्यता को चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य करार देने पर प्रतिक्रिया जताते हुये कहा है कि आयोग हरियाणा के चार संसदीय सचिव;

Update: 2018-01-19 18:30 GMT

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप)की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दिल्ली के बीस विधायकों की सदस्यता को चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य करार देने पर प्रतिक्रिया जताते हुये कहा है कि आयोग हरियाणा के चार संसदीय सचिवों की सदस्यता रद्द करे ।

जयहिंद ने आज रोहतक में जारी एक बयान में कहा कि लाभ के पद के अाधार पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा हटाये गये हरियाणा के चार संसदीय सचिवों का जिक्र करते हुए कहा कि इनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो और इनसे वो सारा पैसा वसूल किया जाए जो इन्होने अपने कार्यकाल के दौरान खर्च किया ।

आप प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग में इनकी सदस्यता रद्द करने की हिम्मत नहीं है क्योंकि आयोग भाजपा सरकार का तोता बना हुआ है ।

जब दिल्ली हाईकोर्ट तक आदेश दे चुका है कि आप के 20 विधायक “लाभ के पद” पर हैं ही नहीं तो “लाभ के पद” को आधार मान कर चुनाव आयोग अयोग्य कैसे घोषित कर सकता है और आयोग के सामने 20 आप विधायको की सुनवाई हुई ही नहीं ।

उन्होंने आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आयोग के इस फैसले से इसका दोगलापन सामने आया है । यदि चुनाव आयोग ने हरियाणा के चार विधायकों की सदस्यता रद्द नहीं की तो आप पार्टी आयोग के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेगी ।


Full View
 

Tags:    

Similar News