ईस्ट जोन व साउथ जोन की टीम ने दर्ज की जीत
शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में चल रहे जोनल क्रिकेट मैच के अंतिम दिन बुधवार को दो मैच खेला गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-22 13:18 GMT
ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में चल रहे जोनल क्रिकेट मैच के अंतिम दिन बुधवार को दो मैच खेला गया। पहले मैच में ईस्ट जोन ने एक विकेट से नार्थ जोन को व दूसरे मैच में साउथ जोन ने वेस्ट जोन को चार विकेट से हरा कर मैच जीत लिया। नार्थ व ईस्ट जोन के बीच हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नार्थ जोन ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 132 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।
बल्लेबाज असीम को 4 रन पर गेंदबाज अमनदीप सोनू ने कृष्ण के हाथों कैच आउट कराया। राहुल लकी ने 47 रन से टीम को संभालने का प्रयास किया। वह 42 गेंद में चार चौकों भी जड़े। गेंदबाज सौरभ भारती के गेंद पर कृष्ण के हाथों रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।