रूस के कमचटका प्रायद्वीप के बीच भूकंप झटके महसूस किए गए

उत्तरी प्रशांत महासागर में अलास्का के अलैटियन द्वीपसमूह और रूस के कमचटका प्रायद्वीप के बीच भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए;

Update: 2017-07-18 12:44 GMT

वाशिंगटन।  उत्तरी प्रशांत महासागर में अलास्का के अलैटियन द्वीपसमूह और रूस के कमचटका प्रायद्वीप के बीच भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई।

यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार कल सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र समुद्रतल से 10 किलोमीटर नीचे अलास्का के सबसे बड़े द्वीप अट्टू में था। अमेरिकी प्रशांत क्षेत्र सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के भीतर खतरनाक सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की है
 

Tags:    

Similar News