हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं

 हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए;

Update: 2021-02-25 14:52 GMT

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.4 मापी गई है। भूकंप तड़के तीन बज कर 55 मिनट पर आया। इसकी पुष्टि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने की है।

ज्ञातव्य है कि दस दिन पहले हिमाचल के बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गत 14 फरवरी को दोपहर करीब 3.49 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र बिलासपुर में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था।

भूकंप से कहीं भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है ।

Tags:    

Similar News