इंडोनेशिया के तनीमबार द्वीप में भूकंप के झटके
इंडोनेशिया के तनीमबार द्वीपों के तटीय क्षेत्रों में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-26 11:40 GMT
सिडनी। इंडोनेशिया के तनीमबार द्वीपों के तटीय क्षेत्रों में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग(यूएसजीएस) के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गयी।
शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गयी। यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केन्द्र तनीमबार द्वीप समूह में सौमलकी से 222 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित रहा। भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने सुनामी से संबंधित कोई चेतावनी जारी नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के
मुताबिक बांडा समुद्र में 171.5 किलोमीटर की गहराई में आये भूकंप के झटके ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में भी महसूस किये गये। मौसम विभाग ने ऑस्ट्रेलिया में सुनामी के खतरे से इंकार किया है।