तिब्बत में भूकंप के झटके, कोई हताहत नही

तिब्बत के सुदुरवर्ती क्षेत्र निंगची में आज भूकंप के जाेरदार झटके महसूस किए गए लेकिन इसमें किसी के हताहत हाेने की कोई सूचना नहीं है;

Update: 2017-11-18 10:53 GMT

बीजिंग। तिब्बत के सुदुरवर्ती क्षेत्र निंगची में आज भूकंप के जाेरदार झटके महसूस किए गए लेकिन इसमें किसी के हताहत हाेने की कोई सूचना नहीं है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस)के मुताबिक यह भूकंप सुबह 6. 34 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6. 3 आंकी गई । इसका केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे तिब्बत के पठार में था।

इस बीच निंगची सरकार प्रशासन ने कहा है कि भूकंप से हुए नुकसान की अब तक काेई खबर नहीे है। भूकंप के केन्द्र के दायरे में भारत में अरूणाचल प्रदेश के पासीघाट और तेजू शहर भी थे।
 

Tags:    

Similar News