म्यांमार के कचिन में भूकंप के झटके दर्ज​​​​​​​

म्यांमार के कचिन राज्य में भूकंप के हल्के झटके दर्ज किए गए;

Update: 2018-11-02 13:23 GMT

यांगून। म्यांमार के कचिन राज्य में भूकंप के हल्के झटके दर्ज किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता चार रही। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, झटके गुरुवार मध्यरात्रि के 32 मिनट बाद दर्ज हुए और इसका केंद्र म्यित्चीना के दक्षिणपूर्व से 19.3 किलोमीटर दूर था। 

भूकंप से हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। 

Tags:    

Similar News