चीन में भूकंप के झटके
चीन में सिचुआन प्रांत के शिंगवेन कांउटी में आज मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-16 12:35 GMT
बीजिंग। चीन में सिचुआन प्रांत के शिंगवेन कांउटी में आज मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किये गये।
चीनी भूकंप नेटवर्क केन्द्र (सीईएनसी) के अनुसार काउंटी के यिबीन शहर में आज 12 बजकर 46 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर भूकंप के झटके महसूस किये गये।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5़ 7 आंकी गयी।
भूकंप का केन्द्र 28़ 24 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104. 95 पूर्वी देशांतर में जमीन की सतह से 12 किलोमीटर की नीचे था।
भूकंप से जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।