पेरू में भूकंप के झटके
पेरू में सोमवार को भूकंप केे मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-20 11:30 GMT
लीमा । पेरू में सोमवार को भूकंप केे मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई।
भूकंप का केंद्र पेरू के सैंटियागो डे काओ से 88 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। भूकंप का केन्द्र जमीन सतह से 36.52 किलोमीटर की गहराई और 8.32 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 79.95 डिग्र्री पश्चिम देशांतर में स्थिति था।