चुनावों की मतगणना के आरंभिक रुझानों से शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के आरंभिक रुझानों से निराश शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखी गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-18 10:38 GMT
मुंबई। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के आरंभिक रुझानों से निराश शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखी गई।
बीएसई का सेंसेक्स 98.45 अंक की गिरावट में 33364.52 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 32595.63 अंक तक उतर गया। गत दिवस यह 33462.52 अंक पर बंद हुआ था।
चौतरफा बिकवाली के बीच सिर्फ सनफार्मा और एशियन पेंट्स ही बढ़त बना सके।
निफ्टी 70.15 अंक का गोता लगाकर 10263.10 अंक पर खुला और 10074.80 अंक तक टूट गया। पिछले कारोबारी दिवस यह 10333.25 अंक पर बंद हुआ था।