विश्व चैंपियनशिप में खुद को साबित करने उतरेंगी दुती चंद

 भारत की स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद कतर के दोहा में 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक होने वाली आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खुद को साबित करने के मजबूत लक्ष्य के साथ उतरेंगी;

Update: 2019-09-26 17:25 GMT

दोहा। भारत की स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद कतर के दोहा में 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक होने वाली आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खुद को साबित करने के मजबूत लक्ष्य के साथ उतरेंगी।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने इस चैंपियनशिप के लिये घोषित 25 सदस्यीय भारतीय टीम में दुती को शामिल नहीं किया था क्योंकि उन्होंने क्वालिफिकेशन मार्क हासिल नहीं किया था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने विश्व रैंकिंग के आधार पर दुती को इस द्विवार्षिक चैंपियनशिप के लिये आमंत्रित किया है जिससे ओड़िशा की इस धाविका के पास अब खुद को साबित करने का मौका रहेगा। दुती के साथ साथ अर्चना सुसिंदरन को भी आईएएएफ ने चैंपियनशिप के लिये आमंत्रित किया है। अर्चना 200 मीटर में उतरेंगी।

महासंघ की चयन समिति ने जब विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन किया तब दुती विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थीं लेकिन चयन समिति ने 100 मीटर रेस के लिए दुती के नाम को इस आधार पर मंजूरी दी थी कि यदि आईएएएफ विश्व रैंकिंग के आधार पर दुती को कोई निमंत्रण देता है तो वह प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगी।

विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), हिमा दास(400 मी. व्यक्तिगत और रिले) तथा तेजस्विन शंकर (ऊंची कूद) खेटों के कारण हिस्सा नहीं ले पायेंगे। भारत को अपनी 4 गुणा 400 मीटर रिले टीमों (पुरूष, महिला और मिश्रित) से काफी उम्मीदें रहेंगी जबकि 400 मीटर के राष्ट्रीय रिकार्डधारी मोहम्मद अनस भी कुछ कारनामा कर सकते हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News