इटावा में डंपर की टक्कर से बाइक सवार दंपित की मौत, बेटा घायल
उत्तर प्रदेश में इटावा के फ्रैंड्स कालोनी इलाके क्षेत्र आज हुई सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दंपति की मौत हो गई जब कि उनका मासूम बेटा गंभीर रुप से घायल;
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के फ्रैंड्स कालोनी इलाके क्षेत्र आज हुई सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दंपति की मौत हो गई जब कि उनका मासूम बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस उपाधीक्षक एस.एन.वैभव पांडे ने कहा कि इकदिल से मोटरसाइकिल सवार मनोज कुमार पत्नी कुसुमलता और आठ साल के बेटे अश्वनी के साथ में इटावा स्थित भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में भरती अपने छोटे भाई की पत्नी को देखने के लिए आ रहा था।
फ्रेंड्स कालोनी इलाके में आगरा-कानपुर हाईवे पर नीचे उतरते समय मोटरसाइकिल डम्पर इसकी चपेट में गई ।
सड़क दु्र्घटना में मनोज कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया।
घायलों को अस्पताल में ले जाया गया जहां कुसुमलता की भी मृत्यु हो गई। मनोज के बेटे को नाजुक हालत में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है ।