विजयदशमी के चलते शहर की सड़कें रहेंगी बंद, यातायात किया गया परिवर्तित
शहर में नोएडा स्टेडियम व सेक्टर-62 में रामलीला का आयोजन चल रहा है;
नोएडा। शहर में नोएडा स्टेडियम व सेक्टर-62 में रामलीला का आयोजन चल रहा है। विजयदशमी यानी आज इन दोनों स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। जिसमे हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है।
लिहाजा मेले के चलते दोनों ही स्थानों पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंध किया गया है। साथ ही कई स्थानों पर यातायात परिवर्तित किया गया है। यह डायवर्जन शनिवार दोपहर दो बजे से लागू रहेगा।
रामलीला के चलते शनिवार के सेक्टर-12, 22, 56 से स्टेडियम की ओर वाहनों का आवागमन पूर्णता बंद रहेगा। सेक्टर-10-21 तिराहे की ओर से स्टेडियम की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। सेक्टर-8, 10, 11, 12 स्वानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम एवं स्पाइस मॉल चौक की ओर यातायात बंद रहेगा। इसके अलावा मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर-12-22, सेक्टर-31-25 चौक से सेक्टर-21-25, सेक्टर-22, 23, 54 समरविला तिराहे से सेक्टर-21, 25 सेक्टर-20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर-21-25 स्पाइस मॉल चौक की ओर वाहन की आवाजाही नहीं हो सकेगी। ऐसे में इन रूटों पर चलने वाले वाहन टेलीफोन एक्सजेंच की ओर से सेक्टर-12, 22, 56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर-10, 21 तिराहे से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
वहीं, सेक्टर-12, 22, 56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-57 चौराहा गिझौड़ से एनटीपीसी, सेक्टर-31, 25 चौक होकर जाएंगे। महज पास धारक वाहन स्टेडियम के गेट नंबर 5 से पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे। इसी तरह यदि आवश्यकता पड़ी तो सेक्टर-62 चौकी ओर से फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। यह वाहन ममूरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। इसी तरह सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा यह भी ममूरा होकर जाएंगे। वहीं सीडेक सी-32 कंपनी की ओर से पीएमओ की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबंध रहेगा। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक से होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।