अनियंत्रित होकर गहरी खार्इ में गिरा वाहन, 3 घायल

उत्तराखंड के चंपावत जनपद के टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलथी बैंड के पास लोहाघाट से आ रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खार्इ में जा गिरा;

Update: 2017-10-01 18:10 GMT

नैनीताल।  उत्तराखंड के चंपावत जनपद के टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलथी बैंड के पास लोहाघाट से आ रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खार्इ में जा गिरा।

हादसे में तीन लोग घायल हो गये हैं।जिन्हें टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब आज सुबह पिकअप सवार तीनों लोग अपना सामान लेकर देहरादून जा रहे थे।

तभी अचानक वाहन चालक चलथी बैंड के पास वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और पिकअप सौ मीटर से अधिक गहरी खाई में जा गिरा।
दुर्घटना में घायल राजेश चंद शर्मा (22 वर्ष) पुत्र मोहन चंद शर्मा, निवासी ग्राम बापरु, ब्लॉक बाराकोट, लोहाघाट और रमेश चंद पांडेय (65 वर्ष) पुत्र लोकमणि पांडेय निवासी, मीना बाजार, लोहाघाट के रहने वाले हैं और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है जिसकी पहचान अभी नहीं हो पायी है।तीनों घायलों को टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News