चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी की हत्या
छत्तीसगढ के कांकेर जिले में एक युवक ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल से घर लाकर उसकी हत्या कर दी। ;
कांकेर। छत्तीसगढ के कांकेर जिले में एक युवक ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल से घर लाकर उसकी हत्या कर दी। नशे में धुत पति ने पत्नी को मारने के बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
भानुप्रतापपुर पुलिस के अनुसार ग्राम मोहगांव के हल्बापारा निवासी पुनीता बेलसरिया को सीने में दर्द होने पर सोमवार को पति रंजीत बेलसरिया (37) ने अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार को अस्पताल में कुछ युवक किसी महिला पर फब्तियां कस रहे थे।
नशे में धुत रंजीत को लगा कि वे उसकी पत्नी के बारे में बात कर रहे हैं। इसके बाद वह पुनीता को अस्पताल से जबर्दस्ती घर ले आया। पुलिस ने आरोपी के हवाले से बताया कि उसने पहले अपनी पत्नी के सिर पर ईंट से वार किया और फिर रस्सी से उसका गला घोंट दिया। उसके तीनों बच्चों ने इस वारदात को देखा।