नोटबंदी के कारण जीडीपी में आई गिरावट: ममता

ममता बनर्जी ने नोटबंदी के कारण देश की खस्ता हालत के लिए केन्द्र की आज कड़ी आलोचना की;

Update: 2017-06-01 15:41 GMT

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के कारण देश की खस्ता हालत के लिए केन्द्र की आज कड़ी आलोचना की। बनर्जी ने अपने फेसबुक पेज पर कहा,“नोटबंदी के कारण वर्ष 2016-17 में देश की आर्थिक विकास द दर घटकर 6.1 प्रतिशत पर आ गयी और इसमें दो प्रतिशत की गिरावट आई। पिछले वित्त वर्ष में यह 7.9 प्रतिशत थी।

भारत में लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ रहा है तथा कृषि एवं असंगठित क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। ” आठ नवम्बर 2016 को नोटबंदी की घोषणा के कुछ ही घंटों भीतर इसकी आलोचना करने वाली सुश्री बनर्जी पहली शख्स हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा,“केन्द्र सरकार द्वारा घोषित नोटबंदी के समय ही मैंने अपनी चिंता जतायी थी। इसके कारण देश में कई नौकरियां चली गयीं और उत्पादकता में कमी आयी।

मेरी आशंका अब सही साबित हो रही है।”बनर्जी ने कहा कि देश में लोग बेरोजगार होते जा रहेे हैं तथा कृषि एवं असंगठित क्षेत्र की हालत खराब होती जा रही है। लोगों के पास क्या है,आखिर देश की मौजूदा हालत के लिए कौन जिम्मेदार है।
 

Tags:    

Similar News