कोहरे के कारण आईजीआई हवाईअड्डे पर उड़ानों के संचालन में रुकावट
कोहरे की वजह से दृश्यता में गिरावट के कारण रविवार को इंदिरा गांधी अतंर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ानों के संचालन में रुकावट आई। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-31 11:15 GMT
नई दिल्ली। कोहरे की वजह से दृश्यता में गिरावट के कारण रविवार को इंदिरा गांधी अतंर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ानों के संचालन में रुकावट आई।
हवाईअड्डे के अधिकारियों के मुताबिक, विमानों के उड़ान भरने व उतरने दोनों को ही रविवार सुबह 7.30 बजे से रोक दिया गया है।अधिकारी ने रविवार सुबह 10 बजे आईएएनएस से कहा, "उड़ानों का संचालन अभी भी रुका हुआ है।"अनाधिकारिक सूचना के मुताबिक, हवाईअड्डे से 10 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।