उप्र: आर्थिक तंगी से परेशान शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मदनापुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर डूड़ा गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-24 17:36 GMT
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मदनापुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर डूड़ा गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अरुणचंद्र ने मृतक के परिजनों के हवाले से बुधवार को कहा कि राजवीर सिंह (45) काफी दिनों से मानदेय न मिलने की वजह से आर्थिक तंगी से परेशान था। राजवीर ने मंगलवार को अपने मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे में पंखे के हुक से लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस संबंध में एक मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।