सूखा मुआवजा, राहत कार्य व घटिया बीज को लेकर जिपं में हंगामा

किसानों को सूखा का मुआवजा नहीं मिलने, राहत कार्य शुरू नहीं करने तथा घटिया बीज को लेकर जिला पंचायत की सामान्य सभा में जमकर हंगामा हुआ;

Update: 2018-04-14 11:30 GMT

बिलासपुर। किसानों को सूखा का मुआवजा नहीं मिलने, राहत कार्य शुरू नहीं करने तथा घटिया बीज को लेकर जिला पंचायत की सामान्य सभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों के नेता अफसरों पर नाराजगी जताते हुए सवालों की झड़ी लगा दी।

गांव के नेताओं के सवालों का जवाब अफसर नहीं दे पाए। सबसे ज्यादा विवाद किसानों को मुआवजा नहीं मिलने तथा सूखा राहत की राशि नहीं मिलने को लेकर हुआ। सत्ता और विपक्षी दल के सदस्यों ने अफसरों पर लापरवाही के आरोप भी लगाए।

घटिया बीज वितरण करने वाले अफसरों पर कार्रवाई नही करने को लेकर जिला पंचायत सदस्य रमेश कौशिक तथा जितेंद्र पाण्डेय जमकर भड़के। अफसरों पर कार्रवाई की बात कही।

आज जिला पंचायत की समान्य सभा में किसानों को सूखा का मुआवजा नहीं मिलने तथा ग्रामीण क्षेत्र में राहत कार्य शुरू नहीं करने, पेयजल संकट एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने अफसरों पर सवाल दागे।

कांग्रेस के रमेश कौशिक,जितेंद्र पाण्डेय ने सूखा का मुआवजा नहीं मिलने तथा बीमा राशि का भुगतान नहीं होने के मामले पर सदन में हंगामा किया तथा कृषि विभाग के अफसरों को तलब किया। 

अफसरों से पूछा कि किसानों को सूखा राहत राशि क्यों नहीं दी। आधा अधूरा जवाब मिलने से जिला पंचायत में सदस्यों ने जमकर हंगामा किया तथा अफसरों पर नारजगी जताई। जिला पंचायत की सामान्य सभा में आज पेयजल तथा अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।

पीएचई के अफसरों को सदन में तलब किया गया तथा जलस्तर को लेकर चर्चा हुई। सदन में उस समय जमकर हंगामा हुआ जब बीज विकास निगम के अफसरों से जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाण्डेय तथा रमेश कौशिक ने बीज के भंडारण की जानकारी ली लेकिन जितेंद्र पाण्डेय ने पिछले साल घटिया बीज का मामला उठाया और कहा कि पिछली दफा विभाग ने घटिया बीज किसानों को दिए थे इस मामले में दोषी अफसरों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

बीज विकास निगम के अफसर ने सदन को बताया कि घटिया बीज की जांच के लिए राजधानी में प्रयोगशाला है। वहां परीक्षा के बाद जांच रिपोर्ट में बीज का सही पाया गया इसलिए किसी पर कार्रवाई नहीं की गई। 

फिर भी यहां के अफसरों ने जांच रिपोर्ट भेजी थी। जितेन्द्र पाण्डेय तथा रमेश कौशिक अफसर पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था आखिर बीज किसानों से खरीदती है वहीं से टेस्टिंग होता है फिर भी स्तरहीन बीज किसानों को क्यों बांटा गया।

जितेन्द्र का कहना था कि किसानों को बांटा गया बीज अंकुरित नहीं हो पाया। किसान परेशान हुए। पिछली दफा सामान्य सभा में सदस्यों ने अफसरों पर कार्रवाई की मांग की थी। अब तक क्या हुआ? अफसर जवाब नहीं दे पाए।

जांच रिपोर्ट को अफसर सही बताते रहे जिससे सदन गर्म हो गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने एक एकाउंट की बैठक में भेज दिया। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों पर भी नाराजगी जताई। 

आज की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, उपाध्यक्ष समीरा पैकरा, जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्धिकी भारती माली के अलावा अनेक सदस्य मौजूद थे। विधायक प्रतिनिधि विजयधर दीवान ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी तथा किसानों के मुद्दे पर सवाल जवाब किए।

Tags:    

Similar News