खुद को जन्मदिन का खिताबी तोहफा नहीं दे सके बोपन्ना

दुबई ! भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार पोलौंड के मार्सिन मत्कोवस्की दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में शनिवार को हालैंड के ज्यां जूलियन रोजर और रोमानिया;

Update: 2017-03-04 21:17 GMT

दुबई !   भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार पोलौंड के मार्सिन मत्कोवस्की दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में शनिवार को हालैंड के ज्यां जूलियन रोजर और रोमानिया के हाेरिया टेकाऊ की जोड़ी से हार के बाद बोपन्ना खुद को जन्मदिन का खिताबी तोहफा नहीं दे सके। रोजर और टेकाऊ की जोड़ी ने बोपन्ना और मत्कोवस्की की जोड़ी को फाइनल में एक घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-3, 10-3 से पराजित किया। अगर बोपन्ना यह खिताब जीत जाते तो इस साल का उनका यह दूसरा और ओवरऑल 16वां खिताब होता लेकिन अपने 38वें जन्मदिन पर वह ऐसा नहीं कर सके। बोपन्ना ने साल के शुरु में चेन्नई में हमवतन जीवन नेदुनचेझियन के साथ चेन्नई ओपन का खिताब जीता था।

Tags:    

Similar News