रक्षाबंधन पर डीटीसी बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

रेलवे ने रक्षा बंधन पर जहां विशेष रेलगाड़ियों का प्रबंध किया है वहीं दिल्ली परिवहन निगम की बसों में भी बहनों को अपने भाई के यहां जाने के लिए कोई टिकट नहीं लेनी होगी;

Update: 2017-08-05 01:06 GMT

नई दिल्ली। रेलवे ने रक्षा बंधन पर जहां विशेष रेलगाड़ियों का प्रबंध किया है वहीं दिल्ली परिवहन निगम की बसों में भी बहनों को अपने भाई के यहां जाने के लिए कोई टिकट नहीं लेनी होगी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम की एसी व नॉन एसी बसों में सोमवार सुबह आठ बजे से रात्रि 10 बजे तक महिलाओं को निःशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है।

रक्षाबंधन पर महिलाएं जहां इन बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी वहीं दिल्ली परिवहन निगम ने दावा किया है कि वह अधिकतम बसों को सड़कों पर उतारेगी।

बता दें कि दिल्ली परिवहन निगम की करीबन 3800 बसें हैं और इसके अलावा क्लस्टर बसें दौड़ रही हैं। हालांकिनिजी बसों में यह सुविधा नहीं होगी।

दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया है कि सभी बस डिपो प्रबंधक बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करें वहीं ट्रेफिक सुपरवाइजर टीम को निःशुल्क यात्रा में महिलाओं सहायता देने के लिए कहा गया है।

Tags:    

Similar News