नशे में धुत कार चालक ने तीन बहनों को कुचला, एक की मौत, 2 गंभीर

नशे में धुत कार चालक ने नोएडा के सदरपुर सोम बाजार में गोलगप्पे खा रही तीन बहनों को कुचल दिया।;

Update: 2022-11-28 13:39 GMT

नोएडा ब्रेकिंग: कार चालक ने तीन सगी बहनों को कुचला,

माँ के साथ सब्जी लेने के दौरान हुई घटना,

हादसे के बाद तीनों बहनो को हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया,

6 वर्षीय बच्ची की इलाज के।दौरान हुई मौत

2 बच्चियों का चल रहा इलाज,

थाना सेक्टर 39 पुलिस ने कार को कब्जे मे लेकर कार चालक को हिरासत में लिया,

सादरपुर के सोम बाजार मे हुआ हादसा,

थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की घटना

पुलिस के मुताबिक सदरपुर में जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त स्विफ्ट डिजायर कार में चार युवक सवार थे। चारों युवक कार के अंदर शराब पी रहे थे। चारों कार से लगातार सदरपुर के आसपास घूम रहे थे। पुलिस के मुताबिक सदरपुर में जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त स्विफ्ट डिजायर कार में चार युवक सवार थे। चारों युवक कार के अंदर शराब पी रहे थे। चारों कार से लगातार सदरपुर के आसपास घूम रहे थे।

Tags:    

Similar News