सहारनपुर में नशे का कारोबार ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहा है

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नशीले पदार्थों का बढता कारोबार ग्रामीण क्षेत्रो में तेजी से फैल रहा;

Update: 2018-09-20 14:01 GMT

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नशीले पदार्थों का बढता कारोबार ग्रामीण क्षेत्रो में तेजी से फैल रहा है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विधासागर मिश्रा ने गुरूवार को बताया कि मादक पदार्थ के कारोबारीयो पर पुलिस की कडी नजर बनी हुई है। इस कवायद के तहत दो दिन पहले पुलिस ने बेहट क्षेत्र के खिडकवा भटकवा गाँव से स्मैक और कोकीन बेचने वाली एक महिला तस्कर आसमा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक कोकीन और साढे तीन लाख की नकदी बरामद की थी। 

उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले गंगोह क्षेत्र के पुलिस चैकिग के दौरान धालापडा चौकी के पास अवैध बीस किलो डोडा पोस्त समेंत चार अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन चारो अभियुक्तों अजय, आलोक,अहसान और इन्तजार दूसरे राज्यो से सस्ते दामो मे स्मैक और डोडा पोस्त खरीद कर आसपास के होटलों पर यह नशीले पदार्थ महंगे दाम मे बेचने का धंधा करते थे । 
पुलिस ने चैकिग के दौरान एक स्कोर्पियो , एक स्विफ्ट कार और बीस किलो डोडा पकडा गया।

Tags:    

Similar News