जिला अस्पताल में दवाओं का स्टॉक खत्म

जिला चिकित्सालय में दवाईयों का स्टॉक खत्म हो गया है;

Update: 2017-11-18 12:57 GMT

बिलासपुर।  जिला चिकित्सालय में दवाईयों का स्टॉक खत्म हो गया है। जिससे डाक्टर मरीजों को बाहर की दवाईयां पर्ची में लिख रहे हैं। बाहर से दवा खरीदने से मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। जिला अस्पताल के दवा वितरण केंद्र में पैरासिटामोल, सेट्रीजीन, कफ सीरफ, मेकेनाजॉल, गायालोशन, कैल्शियम समेत अन्य दर्जनों दवाईयों का स्टाक खत्म हो गया है।

जिला अस्पताल में दवाईयों का स्टाक खत्म हो गया है। जिससे मरीजों को डाक्टर बाहर की दवा लिख रहे हैं। वहीं अस्पताल में दवाईयों के नहीं होने से मरीजों को आर्थिक बोझ बढ़ गया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि लोकल दवाईयों की खरीद कर आपूत्रि की जा रही है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 400 से 500 मरीज उपचार के लिए आते हैं।

वहीं वार्डों में 200 मरीज लगभग भर्ती रहते हंै। जिन्हें हर दिन दवाईयां लगती है। वहीं दवाईयों के स्टाक खत्म हो जाने से मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। डाक्टर ओपीडी में आने वाले व वार्डों में भर्ती मरीजों को बाहर की दवा लिख रहे हैं। जिसे खरदने में आमजन को बहुत परेशानी हो रही है। जबकि जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र में भी सारी दवाईयां खत्म हो चुकी है।

रेडक्रास में दवाईयां 20 प्रतिशत डिस्काउंटपर मिलती है जिसमें ज्यादातर ब्रांडेड दवाईयां ही रहती हैं। वहीं जनऔषधि केंद्र में 600 प्रकार की दवाईयां होनी चाहिए। लेकिन इस केंद्र में दवाओं का अकाल पड़ा है। जिससे अस्पताल के मरीजों को जनऔषधि केंद्र होने के बाद भी जेनेरिक दवाईयां नहीं मिल पा रही है। अस्पताल प्रबंधन सीजीएमएससी से जल्द दवाईयांं आ जाने की बात भी कह रहे हैं।

फिलहाल लोकल खरीदी

कुछ दवाईयां खत्म हो गई है। फिलहाल अभी लोकल खरीदी कर दवाओं की आपूर्ति की जा रही है। सीजीएमएससी से जल्द दवाईयांं आ जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News