जौनपुर में खड़े ट्रेलर से पिकअप के टकरा जाने से चालक की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह को एक खड़े ट्रेलर से पिकअप के टकरा जाने से उसके चालक की मृत्यु हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2018-07-06 12:31 GMT
जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह को एक खड़े ट्रेलर से पिकअप के टकरा जाने से उसके चालक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार जिले के मछलीशहर क्षेत्र के पराहित गांव निवासी चन्द्रहास यादव (22 ) पिकअप पर कानपुर से सामान लादकर जौनपुर आ रहा था कि करीब पांच बजे सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। घटना के बाद ट्रेलर लेकर चालक फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।