भिण्ड में डंपर के नदी में गिरने से चालक व क्लीनर की मौत

मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज गिट्टी से भरा एक डंपर कुंवारी नदी में गिरने से चालक व क्लीनर की मौत हो गई;

Update: 2022-11-04 17:06 GMT

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज गिट्टी से भरा एक डंपर कुंवारी नदी में गिरने से चालक व क्लीनर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फूप थाना क्षेत्र में आटो को बचाने के चक्कर में एक डंपर के कुंवारी नदी में गिरने से डंपर चालक राहुल यादव और क्लीनर सुनील यादव की पानी में डूबकर मौत हो गई।

दोनों लोगों के शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। डंपर ग्वालियर से गिट्टी भरकर इटावा जा रहा था।

चालक और क्लीनर दोनों उत्तरप्रदेश के औरया जिले के निवासी थे।

Full View

Tags:    

Similar News