स्कूलों में चलने वाले वाहनों की जांच के लिए चला अभियान

स्कूल वैन व ट्रेन हादसा को देखते हुए शुक्रवार को स्कूल में बच्चों को ले जाने वाली बस व स्कूल वैन की जांच के लिए अभियान चलाया गया;

Update: 2018-04-28 15:11 GMT

ग्रेटर नोएडा। स्कूल वैन व ट्रेन हादसा को देखते हुए शुक्रवार को स्कूल में बच्चों को ले जाने वाली बस व स्कूल वैन की जांच के लिए अभियान चलाया गया।

पुलिस उपाधीक्षक ग्रेनो प्रथम के नेतृत्व में एआरटीओ, निरीक्षक कासना ब्रिजेश कुमार,निरीक्षक यातायात अनिल कुमार पाण्डेय, उ.नि यातायात अविनाश सैनी व थानाध्यक्ष नॉलेज पार्क द्वारा विश्व भारती स्कूल तिराहा व रेयान स्कूल गोल चक्क्र पर स्कूल बसों व वैनों के विरुद्ध जांच कर अभियान चलाया गया। जिसमे क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, चालक के डीएल, सुरक्षा उपकरणों व वाहन के दस्तावेज चेक किये गए।

अभियान में 85 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई व शमन शुल्क के रूप में 10,000 रु. वसूले गए तथा 8 वाहन सीज किये गए। वहीं नोएडा में एएसपी के निर्देशन पर कैम्ब्रिज स्कूल के बाहर बसों व बैन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 2 बसों को सीज किया गया, 55 चालान किए गए। 

जिला प्रशासन व पुलिस टीम के द्वारा स्कूल की बसों में चेकिंग अभियान चलने से नोएडा व ग्रेटर नोएडा में आने वाले स्कूल प्रसासन की बेचैनी बढ़ गई थी।

वहीं जिलाप्रशासन के आला अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों वाहनों में गाडी चालक के द्वारा अधिक बच्चे ले जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है, जो भी वाहन चालक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Full View

Tags:    

Similar News