पेयजल विभाग के अधिकारी के बयान पर मामला दर्ज

होडल थाना पुलिस ने पेयजल विभाग के अधिकारी के बयान पर एक व्यक्ति के खिलाफ लाखों रुपए की सीवेज ट्रीटमेंट प्लॉट की मोटर वापस न देने का मामला दर्ज किया है;

Update: 2017-10-13 14:31 GMT

होडल। होडल थाना पुलिस ने पेयजल विभाग के अधिकारी के बयान पर एक व्यक्ति के खिलाफ लाखों रुपए की सीवेज ट्रीटमेंट प्लॉट की मोटर वापस न देने का मामला दर्ज किया है।

पेयजल विभाग के एसडीओ सत्यनारायण ने बताया कि सन् 2014 में गढ़ी रोड स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लॉट की मोटर खराब हो गई थी। उन्होंने बताया कि उस मोटर को ठीक कराने के लिए फरीदाबाद से स्टील इंजीनियर करमबीर को बुलाया गया। करमबीर उस मोटर को ठीक करने के लिए अपने साथ फरीदाबाद ले गया, लेकिन उसके बाद उक्त मोटर नहीं पहुंची।

एसडीओ ने बताया कि उक्त मोटर की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए हैं। पुलिस ने विभागीय अधिकारी के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Full View

Tags:    

Similar News