ड्रीमगर्ल ने 100 करोड़ की कमाई की
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है।;
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है।
आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की जोड़ी वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 13 सितंबर को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने पहले सप्ताह में करीब 60 करोड़ की शानदार कमाई की थी। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दूसरे सप्ताह में भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है।
फिल्म ड्रीमगर्ल में आयुष्मान खुराना के ‘पूजा’ का किरदार, को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। ड्रीम गर्ल को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है। फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है।
आयुष्मान खुराना ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। आयुष्मान ने लिख, ड्रीम गर्ल ने सेंचुरी मार ली है। आप लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया।
Thank you for all the love and wishes! Here’s some love for you all!! My version of #IkMulaqaat is Out Now! #IkMulaqaatUnplugged@NushratBharucha @ektaravikapoor @ruchikaakapoor @writerraj #AnnuKapoor @nowitsabhihttps://t.co/gVJeruv2s8