डीआरडीओ ने लड़ाकू विमान ‘ रुस्तम-2’ का सफल परीक्षण किया
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आज मानव रहित हल्के लड़ाकू विमान ‘ रुस्तम-2’ का सफल परीक्षण किया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-25 17:25 GMT
नयी दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आज मानव रहित हल्के लड़ाकू विमान ‘ रुस्तम-2’ का सफल परीक्षण किया।
रक्षा मंत्रालय ने यहां बताया कि चित्रदुर्ग के चलकेरे में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में रुस्तम -2 ने सफल उड़ान भरी।
इस विमान में पहली बार उच्च क्षमता वाले ईंजनों का इस्तेमाल किया गया था। मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार यह विमान सभी मानकों पर खरा उतरा है। इस अवसर पर सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तथा वैज्ञानिक मौजूद थे।