अल्लूरी सीतारामाराजू जयंती समारोह में भाग लेंगी द्रौपदी मुर्मु
तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने सोमवार को यहां कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अल्लूरी सीतारामाराजू की 125वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए 4 जुलाई को हैदराबाद का दौरा करेंगी;
हैदराबाद। तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने सोमवार को यहां कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अल्लूरी सीतारामाराजू की 125वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए 4 जुलाई को हैदराबाद का दौरा करेंगी।
मुख्यसचिव ने एक उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी विभागों के अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार इंतजाम करने तथा पूरे समन्यवय से काम करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के यात्रा मार्ग पर सड़कों की मरम्मत तुरंत की जानी चाहिए। बैरिकेडिंगग एवं पर्याप्त बंदोबस्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने बिजली विभाग को दौरे के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है साथ ही आपात स्थिति के लिए मेडिकल टीम को भी तैयार रखने को कहा है।
बैठक में डीजीपी अंजनी कुमार, विशेष मुख्य सचिव सुनील शर्मा, अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव गृह जितेंद्र, डीजी फायर सर्विसेज नागी रेड्डी, हैदराबाद सीपी स्टीफन रवींद्र, जीएचएमसी आयुक्त लोकेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।