नाली का पानी तालाब में, नपा उदासीन
नगर के बेद तालाब में नाली का गंदा पानी मिलने से तालाब का पानी निरंतर दूषित होता जा रहा है तालाब का पानी नहाने तो छोड़िए कपड़े धोने लायक तक नहीं बचा है;
रतनपुर। नगर के बेद तालाब में नाली का गंदा पानी मिलने से तालाब का पानी निरंतर दूषित होता जा रहा है तालाब का पानी नहाने तो छोड़िए कपड़े धोने लायक तक नहीं बचा है पानी में नहाने से रोग होने का भय तो रहता ही है साथ ही उस पानी से यदि हाथ भी धो लिए तो हाथों से बदबू आती है। इसकी शिकायत पार्षद व वार्ड वासी कई बार नगर पालिका सहित लोक सुराज में भी किए लेकिन नगर पालिका के द्वारा आज तक इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे लोगों में जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है।
रतनपुर को तालाबों का शहर के नाम से भी जाना जाता है लेकिन दिन-ब-दिन यहां तालाब की हालत बदतर होती जा रही है। नगर के वार्ड नंबर 11 में स्थित वेद तालाब जो लगभग 20 एकड़ में फैला हुआ है इस तालाब पर सैकड़ों घर के लोग निशतारी के लिए आश्रित है वार्ड वासियों के द्वारा लगातार इस तालाब के पानी का उपयोग किया जाता रहा है चाहे वह नहाने व अन्य उपयोग लेकिन कुछ वर्षों से इस तालाब में नाली का गन्दा पानी आने से अब दूषित हो रहा है ।
लगभग करहैया पारा के चारों वार्ड के हजारों घरों से निकलने वाला गंदा पानी अब नाली के माध्यम से इस तालाब में आकर मिल रहा है। पानी दूषित होने से जलीय जीव जंतुओं के जीवन पर संकट मंडराने लगा है । तालाब के पानी आने वाली गर्मी में सभी मोहल्लेवासी के लिए उपयोगी साबित होगा लेकिन उसमें मिलने वाले नालियों के गंदे एवं दूषित पानी को तालाब में जाने से नहीं रोका जा रहा है। लोगों का कहना है आने वाले दिनों में इससे और भी परेशानी बढ़ेगी।
इस समस्या पर वार्ड वासी सहित पार्षद ने कई बार नगर पालिका व लोक सुराज मे शिकायत किया गया है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने के ध्यान नहीं देने से वार्ड वासी अब बेहद ही नाराज नजर आ रहे हैं।