तालाब सूखे, हैंडपंप से निकल रहा लाल पानी

विकासखंड मनेन्द्रगढ़ से लगभग २० किमी दूर ग्र्राम पंचायत उधनापुर के घगियापारा में ग्रामीण बीते कई वर्षो से पेयजल संकट से जूझ रहें हैं;

Update: 2018-03-30 10:32 GMT


मनेन्द्रगढ़। विकासखंड मनेन्द्रगढ़ से लगभग २० किमी दूर ग्र्राम पंचायत उधनापुर के घगियापारा में ग्रामीण बीते कई वर्षो से पेयजल संकट से जूझ रहें हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार संरपच से शिकायत की पर किसी ने भी ने उनकी समस्या पर ध्यान नही दिया जिसके चलते घगियापारा के ग्रामीण लगभग एक किमी दूर जाकर ढोढ़ी का पानी लाने के लिए विवश हैं। 

ग्राम पंचायत उधनापुर के घगियापारा के ग्रामीण पहले से ही पंचायत की उदासीनता से परेशान है ऊपर से गर्मी के दिनों में पंचायत प्रतिनिधियों के मनमानी रवैये के चलते यहां के ग्रामीण एक किमी दूर ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर हैं। 

ग्रामीणों ने बताया कि इस पारा की महिलाआें को भी सुबह शाम पानी के लिए एक किमी दूर जाना पड़ता है जिसके चलते वे काम करने भी नही जाती हैं।  ढोढ़ी के लाल पानी से अगर कपड़ा धोते हैं वह भी लाल हो जाता है। अगर पानी को बर्तन में रखते हंै तो वह भी लाल हो जाता है।

कई बार जानकारी देने के बाद भी ना तो पीएचई विभाग और न ही ग्राम पंचायत इस ओर कोई ध्यान दे रहा है। ढोढ़ी मे जो पानी आता है वह भी नाले का आता है। हैडपंप न होने के कारण  यहां के ग्रामीण एक किमी दूर नाले के पास बनी ढोढ़ी का पानी लाकर पीने को मजबूर है। ग्रामीणों को गर्मी के दिनों समेत बारहों महीने पेयजल के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। 
 

Tags:    

Similar News