डोटासरा ने दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर निशुल्क शैक्षणिक प्रसारण की उम्मीद जताई

डोटासरा ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ में आज मीडिया से कहा कि उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर नि:शुल्क समय आवंटित करने का आग्रह किया था।;

Update: 2020-04-21 18:44 GMT

सीकर।  राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने उम्मीद जताई है कि केन्द्र सरकार शीघ्र ही जनहित में प्रसार भारती के आकाशवाणी और दूरदर्शन चैनल से शिक्षा विभाग को निःशुल्क शैक्षणिक प्रसारण का समय उपलब्ध करायेगी।

डोटासरा ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ में आज मीडिया से कहा कि उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर नि:शुल्क समय आवंटित करने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने इसके लिए जयपुर में संबंधित केन्द्र में आवेदन करने पर 65 लाख रुपए की मांग की गई, इसके बाद उन्होंने निशुल्क प्रसारण समय स्लाट उपलब्ध कराने की मांग की गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं से भी इसमें मदद करने के लिए बात की गई है। उन्होंने कहा कि जब अनिवार्य बाल शिक्षा कानून लागू है तो कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन में घर बैठे निशुल्क शिक्षा मिलनी चाहिए। इसके लिए कदम उठाया गया है और पूरी उम्मीद है कि केन्द्र सरकार भी इसके प्रति जल्द कदम उठायेगी और शिक्षण सामग्री मिलेगी। जिसका प्रदेश के अंतिम छोर एवं ढाणी में बैठा बालक भी लाभ उठा सकेगा।

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि लॉकडाउन में प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्रभावी रूप में सुनिश्चित करने के लिए प्रसार भारती लाभ-हानि से परे सार्वजनिक हित में शिक्षा विभाग को निःशुल्क समय स्लॉट उपलब्ध करायेगा।

उन्होंने कहा कि लाकडाउन के चलते स्कूलों में पड़ा पोषाहार को जरुरतमंदों तक पहुंचाया जायेगा और इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा था कि इस संकट के समय में स्कूलों में पड़े पोषाहार को जरुरतमंदों तक पहुंचाया जाये।

डोटासरा ने लक्ष्मणगढ में बनाए गए क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण भी किया।
 

Full View

Tags:    

Similar News