पर्यावरण संबन्धी परियोजना पर डोनाल्ड ट्रंप करेंगें हस्ताक्षर
डोनाल्ड ट्रंप आज ‘पर्यावरण पुनरीक्षण में अनुशासन एवं जवाबदेही की स्थापना और आधारभूत ढांचा परियोजनाओं के लिए अनुमति देने की प्रक्रिया’ के संबंंध में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-15 11:01 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज ‘पर्यावरण पुनरीक्षण में अनुशासन एवं जवाबदेही की स्थापना और आधारभूत ढांचा परियोजनाओं के लिए अनुमति देने की प्रक्रिया’ के संबंंध में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे।
व्हाइट हाउस की ओर से आज यहां जारी वक्तव्य के अनुसार ट्रंप न्यूयार्क स्थित अपने आवास ट्रंप टॉवर जायेंगे और आधारभूत ढांचा परियोजना से संबंधित बैठक में शामिल होंगे। ट्रंप स्थानीय समयनुसार तीन बजकर पैंतालीस मिनट पर इस संबंध में बयान देंगे।