अमेरिका-ताइवान ट्रेवल विधेयक पर डोनाल्ड ट्रम्प ने किया हस्ताक्षर

चीन के विरोध के बाद भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी अधिकारियों को ताइवान के अपने समकक्ष अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए वहां जाने की इजाजत देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया;

Update: 2018-03-17 11:19 GMT

वाशिंगटन।  चीन के विरोध के बाद भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी अधिकारियों को ताइवान के अपने समकक्ष अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए वहां जाने की इजाजत देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया।

राष्ट्रपति कार्यालय ने कल बताया बताया कि ट्रम्प अगर इस विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करते तो भी गैर बाध्यकारी यह अधिनियम शनिवार से प्रभावी हो जाता।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कल बताया कि चीन ने इस विधेयक का विरोध किया था और अमेरिका से अपील की थी कि वह ‘वन चाइना’ नीति का पालन करें तथा ताइवान के साथ आधिकारिक आवाजाही को बंद करें।

Tags:    

Similar News