ईरान के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप ने की सऊदी अरब और यूएई के नेताओं से चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) के शीर्ष नेताओं से ईरान की कथित ‘अस्थिर गतिविधियों’ के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा एवं आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-28 11:43 GMT
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) के शीर्ष नेताओं से ईरान की कथित ‘अस्थिर गतिविधियों’ के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा एवं आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की।
व्हाइट हाउस ने आज एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
ट्रंप ने दोनों अरब देशों के शीर्ष नेताओं से फोन पर ईरान समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान तथा यूएई के अबू धाबी क्रॉउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल-नाहयान से फोन पर अलग-अलग चर्चा की।
ट्रंप ने ईरान की कथित ‘अस्थिर गतिविधियों’ के अलावा आतंकवादियों एवं कट्टरपंथियों से लड़ने के तरीकों की योजना को उजागर करने के लिये दोनों अरब देशों के नेताओं को धन्यवाद दिया।