कुत्ते को मारने वाला ट्रैफिक पुलिस मार्शल गिरफ्तार 

कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने पैर के नीचे दबाकर कुत्ते की हत्या करने वाले आरोपी ट्रैफिक पुलिस मार्शल को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2017-07-19 16:14 GMT

नोएडा (देशबन्धु)। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने पैर के नीचे दबाकर कुत्ते की हत्या करने वाले आरोपी ट्रैफिक पुलिस मार्शल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी धन सिंह (40) सदरपुर में रहता है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि घटना के समय उसने शराब नहीं पी रखी थी। घटना शुक्रवार रात सेक्टर-45 की है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि घटना वाली रात वह बाजार से गुजर रहा था।

बाजार में लोगों ने एक कुत्ते को पागल बताया। इसी दौरान कुत्ता उसकी तरफ आया तो उसने उसका सिर दबा दिया। लोगों ने उससे कहा कि यदि इसको अभी छोड़ा तो यह काट लेगा। यह सुनकर वह कुछ देर तक कुत्ते के मुंह को दबाए रखा। इसी के चलते कुत्ते की मौत हो गई। कोतवाली सेक्टर-39 प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कुत्ता लोगों को कई दिनों से काट रहा था या नहीं यह बाजार में लोगों से बातचीत के बाद ही साफ हो पाएगा।

Tags:    

Similar News