कैनेडी की हत्या से जुड़े दस्तावेजों को जारी किया जाएगा: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 1963 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या से जुड़े सभी गोपनीय दस्तावेजों को जारी किया जाएगा।;

Update: 2017-10-29 11:17 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 1963 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या से जुड़े सभी गोपनीय दस्तावेजों को जारी किया जाएगा।  ट्रंप ने इससे पहले कैनेडी की हत्या से जुड़ी गोपनीय दस्तावेजों को जारी करने का आदेश ताे दिया था लेकिन फिर बाद में एफबीआई और सीआईए से पूछताछ के बाद आगे की समीक्षा के लिए इसे वापस ले लिया था

। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा,“ जनरल केली, सीअाईए और अन्य एजेंसियों के साथ गंभीर विचार विमर्श के बाद मैं सभी गोपनीय दस्तावेज जारी करूंगा।

” ट्रंप ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा,“ जिन किन्हीं जीवित व्यक्तियों का जिक्र होगा उनके नाम और पते नहीं बताए जाएंगे। मैं पूर्ण खुलासा, पारदर्शिता और सभी साजिश संबंधी थ्योरियों पर पूर्ण विराम लगाने के उद्देश्य से यह कर रहा हूं।

” राष्ट्रपति के आदेश पर नैशनल आर्काइव्ज ने कैनेडी की हत्या से जुड़ीं 2800 फाइलों को शुक्रवार को जारी किया था। कैनेडी की 22 नवंबर 1963 को हत्या हुई थी।
 

Tags:    

Similar News