एमएमआइ अस्पताल से महिला डाक्टर के दस्तावेज पार

टिकरापारा इलाके के एमएमआइ अस्पताल से एक महिला डाक्टर के स्कूल  कालेज के प्रमाणपत्र समेत कई दस्तावेज बैग से किसी ने पार कर दिए;

Update: 2021-03-14 09:45 GMT

रायपुर। टिकरापारा इलाके के एमएमआइ अस्पताल से एक महिला डाक्टर के स्कूल  कालेज के प्रमाणपत्र समेत कई दस्तावेज बैग से किसी ने पार कर दिए। शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मूलतरू सरगुजा जिले के लखनपुर की रहने वाली खुशबू साहू यहां डीडी नगर में अपने पति के साथ निवासरत हैं। चार मार्च को दोपहर वह एमएमआइ नारायणा चिकित्सालय लालपुर में चिकित्सक के पद पर नियुक्ति के लिए पहुंची।

प्राथमिक कार्रवाई के बाद अस्पताल के प्रथम तल में स्थित कार्डियक जनरल वार्ड स्थित डाक्टर्स रूम में दो बजे अपने बैग को रखकर वार्ड में ड्यूटी करने चली गईं। रात 8ण्30 बजे वापस लौटकर बैग लेकर कार से घर रवाना हुई। रास्ते में बैग को चेक किया तो उसमें रखा संबंधित हाईस्कूल,हायर सेकेंडरी स्कूल का मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, एमबीबीएस के सभी वर्षों के मार्कशीट, इंटर्नशिप काम्पलिशन सर्र्टिफिकेट, एमबीबीएस डिग्रीए महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन, एमपी मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन, ओरिजनल एक्सपीरियन्स सर्टीफिकेट ऑफ जब इन डिस्ट्रीक हास्पीटल नरसिंहपुर मध्यप्रदेश, एनओसी फार्म नरसिंहपुर अस्पताल मध्यप्रदेश अन्य दस्तावेज गायब थे।

Full View

Tags:    

Similar News