भदोही में ट्रक की चपेट में आने से चिकित्सक की मौत ,पत्नी घायल
उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली में आज ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चिकित्सक की मृत्यु हो गयी और उसकी पत्नी घायल हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-23 15:54 GMT
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली में आज ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चिकित्सक की मृत्यु हो गयी और उसकी पत्नी घायल हो गयी।
पुलिस के अनुसार औराई क्षेत्र के उचेठा गांव निवासी डाॅ. श्रीनारायण सिंह(55) का सर्रोई बाजार में दवाखाना था। सुबह वह मोटरसाइकिल से पत्नी के साथ उचेठा गांव जा रहे थे।
रास्ते में भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में श्रीनारायण की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि उसकी पत्नी घायल हो गयी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।