डॉक्टर ने की खुदकुशी
गुजरात में अहमदाबाद शहर के आनंद नगर क्षेत्र में कल देर रात एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-12 14:42 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के आनंद नगर क्षेत्र में कल देर रात एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आज बताया कि कथित रूप से सेटेलाइट इलाके के ईशान-2 में डॉ. मेहुल रमेशभाई वारडे (31) ने अपने ही घर में किसी कारण से इंजेक्शन लेकर खुदकुशी कर ली।
कल सुबह से उनके पिता फोन पर उनका संपर्क करने की कोशीश कर रहे थे। लेकिन देर रात तक उनका संपर्क नहीं हो पाया।
उसी दौरान उनके मित्र मेहा कैलाश चंद्र जोषी का भी संपर्क कर ईशान-2 में तलाश की गयी तो डॉ. मेहुल के मुंह से झाग निकल रहे थे।
अचेत अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।