रिश्वत मामले में डॉक्टर का भाई गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपाधीक्षक सालेह मोहम्मद ने बताया कि अमित को करौली जिले के हिंडौनसिटी से गिरफ्तार किया गया;

Update: 2017-10-25 22:32 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे स्थित वेदांता हॉस्पिटल के मालिक से सरकारी योजनाओं के अनुज्ञा पत्र का नवीनीकरण कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मामले में फरार चल रहे अलवर के तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पंकज गुप्ता के भाई अमित गुप्ता को आज गिरफ्तार कर लिया गया। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपाधीक्षक सालेह मोहम्मद ने बताया कि अमित को करौली जिले के हिंडौनसिटी से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गत ग्यारह अप्रैल को तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के कार्यक्रम अधिकारी नभेंद्र सिंह भाटी को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। भाटी ने पूछताछ में स्वीकारा कि यह रिश्वत श्री पंकज गुप्ता एवं उनके भाई अमित गुप्ता के कहने पर ली थी। इस कार्रवाई के बाद दोनों भाई फरार हो गए थे। 

उन्होंने बताया कि पंकज गुप्ता की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पंकज गुप्ता ने राजगढ़ के वेदांता हॉस्पिटल में छापा मारने की कार्यवाही में हॉस्पिटल सीज कर दिया था। हॉस्पिटल की सील खोलने के नाम पर अस्पताल के मालिक से दो लाख रूपये की रिश्वत मांगी और मामला डेढ़ लाख रुपए में तय हुआ था। 

Full View

Tags:    

Similar News